रामेश्वर जूट मिल, समस्तीपुर
श्रेणी अन्य
रामेश्वर जूट मिल, समस्तीपुर:- पटसन की खेती बहुतायत में होने के कारण वर्तमान में रामेश्वर जूट मिल समस्तीपुर जिला वासियों के सर्वागीण विकास हेतु तत्पर है | यह मिल सन 1922 ई० में दरभंगा के महाराजाधिराज द्वारा स्थापित किया गया | जिसमें उत्पादन कार्य सन 1926 ई० से आरंभ हुआ | सन 1935 में इस प्रतिष्ठान का नाम दि ‘ रामेश्वर जूट मिल्स लिमिटेड’ हो गया | इसमें जूट बैग का निर्माण होता है तथा वार्षिक कार्य क्षमता 25000 टन है | यह मिल कल्याणपुर प्रखंड में जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर है | |