बंद करे

छाता होली ,धमौन

श्रेणी धार्मिक

 

Holi Dhamaun छाता होली ,धमौन :-समस्तीपुर जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित धमौन गाँव की होली में छिपी होती है ग्रामीण माटी की सुगंध | इस गाँव के प्रत्येक टोले में बाँस के विशाल, कलात्मक छाते बनाए जाते हैं | पूरे गाँव में बने 30 – 35 छातों को रंगीन कागज तथा घंटियों से सजाया जाता है | होली की सुबह इन छातों के साथ सभी ग्रामीण अपने कुल देवता निरंजन मंदिर में एकत्रित होकर अबीर – गुलाल चढ़ाते हैं और ढ़ोल – हारमोनियम की लय पर “धम्मर” और “होली” गाते हैं |