खुद्नेश्वर स्थान
दिशासमस्तीपुर जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम मोरवा प्रखंड के सुल्तानपुर मोरवा में स्थापित हैं- खुदनेश्वर महादेव।
मंदिर का नाम खुदनी एक मुस्लिम महिला के नाम पर रखा गया है, जिसको इस स्थान के खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला और तत्पश्चात वह भगवान शिव की भक्त बन गयी। खुदनी बीवी की मृत्यु प्रश्चात उसकी इच्छानुसार उसके पार्थिव शरीर को शिवलिंग से एक गज दक्षिण में दफना दिया गया। इसके बाद इस स्थान का नाम खुदनी बीवी के नाम पर खुदनेश्वर स्थान रख दिया गया।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें :
बाय एयर
पटना का जय प्रकाश नारायण अंतररास्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे निकटतम हवाई अड्डा है
ट्रेन द्वारा
समस्तीपुर जिला का रेलवे स्टेशन सबसे समीप रेलवे स्टेशन है
सड़क के द्वारा
यह स्थान मोरवा प्रखंड में अवस्थित है|