समस्तीपुर स्टेशन
श्रेणी अन्य
समस्तीपुर स्टेशन :- समस्तीपुर स्टेशन रेल मार्ग से समस्तीपुर को शेष भारत से जोड़ने में सेतु का कार्य करता है | यहाँ 8 प्लेटफार्म है | यात्री की सुविधा के लिए आवश्यक स्टॉल, एटीएम, कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट खिड़की, पूछताछ ,साइकिल एवं गाड़ी स्टैंड, ऊपरी पैदल पुल, स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट आदि की व्यवस्था उपलब्ध है | स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं रेल धरोहर को संचित रखने के लिए भाप से चलने वाले एक इंजन को मुख्य परिसर में लगाया गया है | |