बाबा केवल महाराज
बाबा केवल महाराज :- केवल महाराज निषादों के लोक देवता हैं | अमर सिंह ने जिस लोक नायक की मदद से विरोधियों से संघर्ष की विजय की गाथा लिखी ,वे केवल महाराज ही थे | यह स्थान मोहिउद्दीनगर एवं सरायरंजन प्रखंड की सीमा पर अवस्थित मोरवा प्रखंड के अंतर्गत इन्द्रवारा गाँव में है | यहां चैत्र रामनवमी में भारी मेला लगता है | इस मेले को राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किया गया है |