समस्तीपुर रेल और सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और इसका निकटतम हवाई अड्डा दरभंगा हवाई अड्डा है जो जिला मुख्यालय समस्तीपुर से करीब 58 किलोमीटर दूर है।
रेल और सड़क मार्ग का उपयोग कर समस्तीपुर के विभिन्न पर्यटन स्थलों तक आसानी से जाया जा सकता हैं।
समस्तीपुर जिला मुख्यालय का अक्षांश और देशांतर
अक्षांश-25.8599800 , देशांतर-85.7786222
निकटतम रेलवे स्टेशन
समस्तीपुर जंक्शन ( जिला मुख्यालय से लगभग 1 किमी की दुरी पर अवस्थित है| )
निकटतम हवाई अड्डा
1.दरभंगा हवाई अड्डा ( जिला मुख्यालय समस्तीपुर से करीब 58 किलोमीटर दूर है।)
2.जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना ( जिला मुख्यालय समस्तीपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर है।)
समस्तीपुर से होकर गुजरनेवाला राष्ट्रीय/राज्य राजमार्ग- एन.एच. 28, एस.एच. -88, एस.एच. -93 इत्यादी |